Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किसान और बैल / Farmer and Bull




बैल और किसान का रिश्ता किसी अत्याचार की कहानी नहीं है ,यह एक साथ निभाने की कहानी है, साथ चलने की जीवन को आगे बढ़ाने की दोनों के संसार की।आज के समय में ट्रैक्टर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा होता है, शायद यहि कारण है कि अब बैल को पालने और खिलाने को लोग अहमियत नहीं देते, जिसके कारण से अनेकों नुकसान हुआ है और हो भी रहा है, और बैलों के ऊपर हो रहे अमानवीय व्यवहार का एक कारण ट्रैक्टर भी है, जो आधुनिकता और मशीन के दौर में इनका स्थान निगल गया। लेकिन यहा एक प्रश्न यह है कि, ऐसा क्यों हुआ? तो इसका जवाब, महंगाई और अव्यवस्था के दौर में किसान को मजबूरी में इन सब संसाधनों का उपयोग करना पड़ा जिनसे प्रकृति और स्वयं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है भले ही आज काम मशीनों के वजह से जल्द हो जा रहे हैं, आसानी से हो रहे हैं, लेकिन यह जिंदगी कहीं न कहीं घटती जा रही है जो पहले वर्षों जिया करते थे आज उनकी उम्र आधे में सिमट गई है, और इस आधी जिंदगी में न जाने कितने किसान गरीबी भुखमरी और लाचारी से लड़ते हुए आत्महत्या जैसे कदम को अपनाने को मजबूर हो जाते हैं शायद यह आधुनिकता का एक प्रभाव है दबाव है जो शायद उनका मस्तिष्क सह नहीं पाता और वैसा कृत्य कर बैठते हैं जो एक बेहद दर्दनाक पल होता है और इसके सिवा कुछ नहीं।आज हमें संतुलन के बेहद ही जरूरी हो सकता है चाहे वह आधुनिकता के युग में जीने की हो किसान के हित में हो दोनों के लिए संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अपने कुछ संसाधनों पर नियंत्रण अवश्य करना चाहिए।
किसान और बैल की समस्या किसान की समस्या ही नहीं है वरन पूरे विश्व की समस्या है क्योंकि इसके नकारात्मक प्रभाव से जो स्थिति उत्पन्न हो सकती है उससे कहीं ना कहीं पूरा विश्व प्रभावित होगा। लेकिन एक बात यह भी उठता है कि किसान के ट्रैक्टर उपयोग करने से ही तो प्रदूषण की समस्या या प्रकृति को मुस्कान नहीं हो रहा । इसका जिम्मेदार कौन है, क्या?  किसान , नहीं क्योंकि वह आपके संसाधनों के लिए मेहनत करता है आपके जीवन यापन के लिए मेहनत करता है भले ही उसमें उसके जीवन की लालसा छुपी हो लेकिन उसका पूरा जीवन एक समाज को स्वास्थ्य देने मे चला जाता है, लोगों को यह समझना बेहद आवश्यक है प्रदूषण को कम करके किसान को उसके संघर्ष को एक सफल सहायता प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। उसके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए लोगों को अवश्य ही सरकार से लड़ना चाहिए या फिर योगदान करना चाहिए।

The relationship between the bull and the farmer is not a story of tyranny, it is a story of playing together, of the world of both to pursue a life of walking. Tractors are used more and more in today's time, perhaps this is the reason.  Now that people do not give importance to rearing and feeding bulls, due to which many losses have been and are happening, and one reason for the inhuman behavior on bulls is the tractor, which is their place in the era of modernity and machine.  swallowed up.  But the question here is, why did this happen?  So the answer to this, in the era of inflation and chaos, the farmer had to use all these resources in a compulsion which is causing loss to nature and self, even though the work is being done soon due to machines, easily  Have been, but this life is getting depleted somewhere, which used to live years ago, today their age has been reduced in half, and in this half-life, how many farmers are fighting poverty, starvation and helplessness to adopt steps like suicide.  Forced, perhaps it is an effect of modernity. Pressure is something that may not be able to bear their mind and do what they do, which is a very painful moment and nothing else.
Today, we may be in urgent need of balance.  To live in the age of modernity, it should be in the interest of the farmer, to maintain balance for both, we must control some of our resources.  The problem of the farmer and the bull is not the problem of the farmer itself, but the problem of the whole world because the situation that may arise from its negative impact will affect the whole world somewhere.  But one thing also arises that the problem of pollution or nature is not smiling due to the use of tractor by the farmer.  Who is responsible for this?  Farmer, not because he works hard for your resources, works hard for your livelihood even though he has a longing for his life, but his whole life goes into giving health to a society, it is very important for people to understand  The farmer should try to get his struggle a successful aid by reducing pollution.  To make his life happy, people must fight the government or contribute.

By Google translate

Post a Comment

0 Comments