Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उपभोग और उपयोग का नियम / Rules of consumption and use


उपभोग और उपयोग का नियम -
मनुष्य के लिए उपभोग जब उपयोग से ज्यादा होगा तो उसका दुरुपयोग होगा लेकिन कभी भी मनुष्य उपयोग तक में दुरुपयोग नहीं करता।


जीवन के सत्य को समझने के लिए मनुष्य को उपभोग और उपयोग के नियम को जानना चाहिए एक तरफ जहां उपभोग किसी वस्तु के बिना कारण प्रयोग करना होता है वहीं दूसरी तरफ उपयोग किसी वस्तु का कारण के अनुसार ही प्रयोग होता है। इन दोनों में एक समानता यह है कि दोनों का किसी न किसी प्रकार से प्रयोग होता है परंतु जहां उपभोग नकारात्मकता है वही उपयोग सकारात्मकता है।
एक तरफ आज जहां भोजन आवश्यकता से ज्यादा होने पर मनुष्य उसका उपभोग करने लगता है या फिर नुकसान करने लगता है, तो वहीं दूसरी तरफ सीमित होने पर मनुष्य उसे ऐसा प्रयोग करता है ि कुछ दिन तक या किसी भी प्रकार से उसका जीवन यापन हो सके।
आज जहां ज्यादा से ज्यादा भोजन का कुछ वर्ग में प्रयोग करते समय यह कहा जाता है कि आज मैं डाइट पर हूं और उस भोजन का उपभोग हो जाता है वहीं दूसरी तरफ हमारे गरीब वर्ग मध्यम वर्गीय परिवार के लोग मजदूरी करने वाले लोग कम खाने के बावजूद भी फाइट करते हैं।
डाइट और फाइट का संबंध भी उपभोग और उपयोग से ऐसे जुड़ा है जैसे मनुष्य के लिए ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड क्योंकि जब कार्बन डाइऑक्साइड  ज्यादा होता है तो अनेक प्रकार के व्याधियां उत्पन्न होती है उसी प्रकार जब भोजन का उपभोग या उपयोग ज्यादा होता है तो मनुष्य के अंदर अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं और यदि डाइट पर आ जाए अर्थात भोजन कम किया जाए या फिर कहे ऑक्सीजन को कम लिया जाता है तो मनुष्य के अंदर फिर भी रोग हो जाता है। लेकिन यहां पर भी दोनों में रोग होने की संभावना होती है। एक बात अलग है कि डाइट से अपने स्वास्थ्य को सुधारा जाता है परंतु यह सुधार कहां तक सफल रहता है यह उसके भोजन पर निर्भर करता है।
अर्थात मनुष्य में उपभोग और उपयोग में संतुलन बैठाने की बेहद आवश्यकता है।
क्योंकि जहां कम भोजन की उपलब्धता से एक तबका बीमारी से लड़ने को मजबूर है , तो वहीं दूसरी तरफ ज्यादा भोजन करने की वजह से एक तबका बीमारी से ग्रसित होता जा रहा है। भोजन वह अमृत है जो मनुष्य को जीवन यापन और संतुलन दोनों के लिए जरूरी है। और इसका प्रयोग उपभोग और उपयोग के अनुसार ही करना चाहिए क्योंकि यह नियम स्वास्थ्य से भी संबंधित है जो आपको कठिन परिश्रम और आनंद की अनुभूति कराता है चाहे प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष उपभोग से हमें बचना चाहिए और उपयोग में हमें सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि आज विश्व में कई जगह से हैं या कई देश ऐसे हैं उनमें हमारा भारत भी है जो भुखमरी से लड़ रहा है । और इस भुखमरी के कारण कुपोषण के शिकार होता भविष्य कब तक मजबूती से खड़ा रह पाएगा यह वर्तमान पर निर्भर करता है क्योंकि वर्तमान कमजोर निकलेगा तो भविष्य कमजोर ही होगा। और इस कमजोरी का एक अहम कारण भोजन के उपभोग और उपयोग से संबंधित है।

Rules of consumption and use -
 When consumption for man is more than use, it will be misused but never man abuses even in use.

  To understand the truth of life, man should know the law of consumption and usage. On the one hand, consumption is to use without reason, on the other hand, on the other hand, use is the use of something according to reason.  One similarity between the two is that both are used in one way or the other, but where consumption is negative, use is positive.

 On one hand, where food starts to consume or causes damage to people when it is more than necessary, on the other hand, when it is limited, man uses it so that he can live for a few days or in any way.  .

 Today, while using more and more food in some class, it is said that today I am on a diet and that food gets consumed, on the other hand, people of our poor class middle class family, laborers despite eating less  They also fight.
 Diet and fight are also related to consumption and use, such as oxygen and carbon dioxide for humans, because when there is more carbon dioxide, many types of diseases are produced, similarly when food is consumed or used more then human beings  Many types of diseases occur inside and if the diet is reduced, that is, food is reduced or it is said that less oxygen is taken then disease still occurs inside the human being.  But here too, there is a possibility of disease in both.  One thing is different that a diet improves his health, but how successful this improvement depends on his diet.

 That is, there is a great need to balance consumption and usage in humans.
 Because where one section is forced to fight disease due to less food availability, on the other hand, due to consuming more food, one section is getting affected by the disease.  Food is the nectar that a man needs for both living and balance.  And it should be used according to consumption and usage because this rule is also related to health, which makes you feel hard and enjoy, whether direct or indirect, we should avoid consumption and we should be careful in the use.  Because today there are many places in the world or there are many countries in which there is also our India, which is fighting starvation.  And due to this starvation, how long the future will be able to stand strong due to malnutrition, it depends on the present because if the present turns out to be weak then the future will be weak.  And one important reason for this weakness is related to the consumption and use of food.

Post a Comment

0 Comments