शास्त्री ने कहा था,"सदर अयूब ने ऐलान किया था कि वो दिल्ली तक चहलक़दमी करते हुए पहुंच जाएंगे.वो इतने बड़े आदमी हैं,लहीम शहीम हैं.मैंने सोचा कि उनको दिल्ली तक पैदल चलने की तकलीफ़ क्यों दी जाए.हम ही लाहौर की तरफ़ बढ कर उनका इस्तेक़बाल करें."इनके इस अदम्य साहस को सलाम है,सत् सत् नमन https://t.co/MsCGUwRDso
0 Comments