इनसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं. विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है. वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन उनका मकसद समाज में बदलाव लाना होता है.
भारत के इस महान आत्मा को सत् सत् नमन है आपके विचार और व्यवहार दोनों आदरणीय है,
0 Comments