गुरु पूर्णिमा
हिन्दू और बौद्ध धर्म दोनों में गुरु पूर्णिमा का खास महत्व है, जिसमें हिन्दू द्वारा अपने गुरु के प्रति समर्पित सम्मान को दर्शाता है तो बौद्ध धर्म में आज के ही दिन गौतमबुद्ध द्वारा दिये गये सारनाथ में प्रथम उपदेश के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है
गुरु सूर्य है और शिष्य सूर्य की एक किरण हैं।
गुरु के शिक्षा से जो ज्ञान शिष्य में जागृत होता है,
वह विश्व रुपी सामाग्री को अंधकार से प्रकाश की
ओर ले जाता है, ये उसी प्रकार है, जैसे सूर्य की
एक किरण घनघोर अंधकार को भी दूर कर सकती हैं।
गुरु पूर्णिमा पर सभी गुरुजनों को श्रद्धा से नमन है
0 Comments